Search

आदित्यपुर : वार्ड 20 में स्टेशन रोड पर बह रहा नाली का पानी

Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर नगर निगम के रिहायशी वार्ड नंबर 20 में स्टेशन जाने वाली सड़क पर एक सप्ताह से नाली का पानी बह रहा है. इससे वहां रहने वाले और आने-जाने वाले राहगीरों को परेशानी हो रही है. इस बात से तृणमूल कांग्रेस के युवा जिलाध्यक्ष बाबू तांती ने नगर निगम के प्रशासक को अवगत कराया है. उन्होंने बताया कि जब से यहां के पार्षद का कार्यकाल समाप्त हुआ है वार्ड 20 में सफाई व्यवस्था चौपट हो गई है. कचरा उठाव वाहन भी आना बंद है. इसे भी पढ़ें : अमेरिका">https://lagatar.in/confidential-documents-case-case-filed-against-former-us-president-donald-trump-to-appear-in-court-on-june-13/">अमेरिका

के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर एक और केस दर्ज, 13 जून को कोर्ट में पेशी
इस वार्ड में आदित्यपुर थाना, पीएचईडी कार्यालय, बिजली विभाग का प्रमंडलीय कार्यालय, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित स्टेशन आने-जाने का रास्ता है. उन्होंने बताया कि इस वार्ड की अनदेखी से नगर निगम के प्रति लोगों में नाराजगी व्याप्त है. नाले का गंदा पानी सड़क पर बहने की वजह एक सप्ताह पूर्व नाली निर्माण के ठेकेदार द्वारा नाली जाम कर कार्य को अधूरा छोड़ देना है, जिसपर नगर निगम का नियंत्रण नहीं है. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp